उत्तर प्रदेशलखनऊ
24 घंटे में डेंगू के इतने केस मिले
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी में डेंगू का कहर जारी है। राज्य के कई जिले इस बीमारी से कराह रहे हैं। मच्छरों के हमले से लोगों की जान भी जा रही है, पर फिलहाल कोई राहत मिलती नजर नही आ रही । 24 घंटे में डेंगू के 151 नए मरीज मिले। इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 14 हजार पार कर गयी है। इससे पहले सोमवार को प्रदेश में 240 डेंगू के मरीज मिले थे। वहीं लखनऊ में भी बीमारी थम नही रही, यहां मंगलवार को 26 नए मरीज पाएं गए।

डेंगू से कराह रहे उत्तर प्रदेश में संक्रमित मरीजों के आकंड़े थम नही रहे। अस्पतालों में भी बुखार के मरीजों की भरमार है। एक दिन पूर्व ही लखनऊ में सप्ताह भरके के भीतर डेंगू से दूसरी मौत हुई थी। पर आकंड़े यही पर रुकते नजर नही आ रहे। अकेले लखनऊ में डेंगू संक्रमितों की आकंड़े 625 से ज्यादा है।