उत्तर प्रदेशराज्य

शनिवार को डीजल 35 और पेट्रोल 34 पैसा महंगा हुआ

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पेट्रोल और डीजल की बढ़ोतरी का क्रम जारी है। शनिवार को एक बार फिर से डीजल 35 और पेट्रोल 34 पैसा महंगा हो गया। इसके साथ ही पेट्रोल रिकॉर्ड 102.46 रुपए और डीजल 94.63 रुपए पर पहुंच गया है। इसके साथ ही प्रीमिय पेट्रोल 105.91 रुपए और डीजल 97.58 रुपए तक पहुंच गया है। लखनऊ सुधा रिफिलिंग सेंटर के मालिक कमलेश सिंह बताते है कि इस महीने 16 दिन में पेट्रोल-डीजल का रेट 13 बार बढ़ा है। इस महीने डीजल अब तक करीब साढ़े तीन रुपए और पेट्रोल साढ़े चार रुपए के करीब महंगा हुआ है।

पिछले 16 दिन में 13 बार पेट्रोल के रेट बढ़े।

तेल कंपनियों का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से ऐसा किया जा रहा है। हालांकि साल 2018 में भी यही रेट था, लेकिन रेट पर प्रति लीटर के हिसाब से करीब 20 रुपए का अंतर है। लगातार बढ़ते रेट से सब कुछ महंगा होता जा रहा है। स्थिति यह है कि माल भाड़ा से लेकर सामान तक महंगा हो रहा है।

Related Articles

Back to top button