उत्तर प्रदेशराज्य

शाहजहांपुर में वकील की हत्या को लेकर लखनऊ में वकीलों का जोरदार प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:शाहजहांपुर में वकील की हत्या कांड को लेकर बुधवार को लखनऊ में वकीलों ने जमकर हंगामा किया। कैसरबाग में जिला सत्र न्‍यायलय के बाहर वकीलों ने जोरदार प्रदर्शन किया और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी की। वकीलों ने सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध जताया। इस बीच जिला सत्र न्‍यायलय के बाहर भीषण जाम लग गया। लोगों को वहां से निकलने में पसीने छूट गए। प्रदर्शन रोकने को लेकर पुलिस प्रशासन और वकीलों के बीच झड़प भी हुई। वकीलों ने स्थानीय पुलिस को ज्ञापन भी सौंपा।

jagran
शाहजहांपुर में वकील की हत्या को लेकर बुधवार को लखनऊ में वकीलों ने जमकर हंगामा किया।

लखनऊ बार एसोसिएशन के महामंत्री जीतू यादव के नेतृत्व में वकील कोर्ट के बाहर नारेबाजी करते हुए आगे बढ़े। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश लेकिन वकील नही माने। थोड़ी देर धक्का मुक्की के बाद के वकीलों ने ज्ञापन दिया। वकीलों की मांग थी शाहजहांपुर के मामले में सरकार लापरवाही बरत रही है, मामले की शीघ्र कार्रवाई की जाए, उन्‍होंने मृतक अधिवक्‍ता के परिवार को पचास लाख रुपये, पत्‍नी को सरकारी नौकरी व उनके बच्‍चों को निशुल्‍क शिक्षा व परिवार को सुरक्षा व्‍यवस्‍था प्रदान करने की मांग की। इसके अलावा अधिवक्‍ताओं को आत्‍म सुरक्षा के लिए लाइसेंस जारी करने की मांग भी की।

Related Articles

Back to top button