इस्तीफा ना होने पर राकेश टिकैत ने दी बड़े आंदोलन की धमकी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:लखीमपुर खीरी में तीन अक्टूबर की हिंसा में चार किसानों की मृत्यु के बाद मंगलवार को अंतिम अरदास में पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत के तेवर ही जुदा थे। टिकैत ने किसी की राजनीतिक दल के नेता को मंच पर बुलाने से इन्कार करने के साथ ही केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी को मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग रख दी है।
टिकैत ने अरदास के दौरान कहा कि अगर केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी का इस्तीफा नहीं होगा तो यहां से ही आंदोलन की घोषणा करेंगे। इसके बाद तो लखनऊ में बड़ी पंचायत होगी। आंदोलन के तहत देश के जिले में किसानों के अस्थि कलश जाएंगे। जहां पर लोग उनको श्रद्धांजलि देंगे। इसके बाद 24 अक्टूबर को लोग उन्हें प्रवाहित करेंगे। टिकैत ने कहा कि इतने काम होने के बाद 26 तारीख को किसान लोग लखनऊ आएंगे। जहां पर बड़ा विरोध प्रदर्शन होगा।