संविधान को कुचलने वाली सरकार-अखिलेश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अपनी पार्टी की तैयारी को हर स्तर पर परख रहे हैं। उत्तर प्रदेश में 12 अकटूबर से समाजवादी पार्टी की विजय रथ यात्रा पर निकलने की तैयारी में लगे अखिलेश यादव ने शनिवार को पार्टी कार्यालय में जाकर विजय रथ का परीक्षण भी किया।
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राज्य मुख्यालय में विजय रथ का अवलोकन करने के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया को भी संबोधित किया। इस दौरान उनका उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला जारी रहा। लखीमपुर खीरी में उपद्रव तथा हिंसा में चार किसान सहित आठ लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि लखीमपुर की घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसने घटना की निंदा की है। उत्तर प्रदेश में तो यह संविधान कुचलने वाली सरकार है। वहां पर तो सबने सब कुछ देखा फिर भी दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी के साथ ही बहराइच के दौरे में मैं तो जिन भी परिवार से मिला सबने एक ही स्वर में कहा कि हमारी मांग है कि सभी दोषी को सजा मिले