बरेली में बजाया पाकिस्तान जिंदाबाज का गाना
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बरेली में पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना तेज आवाज में बजाने का मामला सामने आया है। जिसका विरोध करने पर युवक ने जहां गाने की आवाज तेज कर दी वहीं हिंदूवादी नेता से भी जिसमें दम हो वो रोककर दिखाए कहने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि मामले का वीडियाे वायरल करने के बाद आरोपित के खिलाफ तहरीर दी गई है। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
गांव की भूमि पेट भरने को अनाज दे रही, दुकान से होनी वाली बिक्री परिवार को आजीविका दे रही। उसे न जाने क्या सूझा, पाकिस्तान जिंदाबाद का गाना सुनने की जिद पकड़ ली। कुछ युवकों ने टोका तो आवाज और तेज कर दी। कहने लगा, यही मानूंगा, जिसमें दम हो वो रोककर दिखाए। वीडियो वायरल होने के बाद उसके विरुद्ध तहरीर दी गई है। प्रकरण भुता के सिंघाई मुटावान गांव का है। किराना की दुकान चलाने वाले मुस्तकीम व साथी नईम बुधवार को मोबाइल फोन पर गाने बजा रहा था।