उत्तर प्रदेशलखनऊ
सुस्त पडे़ व्यापार ने पकड़ी रफ्तार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: नवरात्र शुरू होने के साथ ही बाजारों में रौनक बढ़ना शुरू हो गई है। आपदा से उबरा बाजार अब रफ्तार पकड़ने लगा है। साड़ी, लहंगा, कपड़ा, मोबाइल, इलेक्ट्रानिक, वाहन, सर्राफा, बर्तन समेत सभी बाजारों में ग्राहकों की भीड़ से कारोबारी उत्साहित हैं। कारोबारी बेहतर व्यापार की उम्मीदें कर रहे हैं। नवरात्र के दूसरे दिन बाजारों में रौनक देखने को मिली।

हजरतगंज, चौक, अमीनाबाद, गणेशगंज, यहियागंज, रकाबगंज, नाका हिंडोला, चारबाग, आलमबाग, भूतनाथ, इंदिरानगर, अलीगंज, गोमतीनगर पत्रकार पुरम चौराहा आदि सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों का हुजूम देखने को मिला। ग्राहकों को लुभाने के लिए तरह-तरह के ऑफर दुकानदार दे रहे हैं।