उत्तर प्रदेशराज्य

बसंतकुंज योजना रातोंरात हुई महंगी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : लखनऊ विकास प्राधिकरण (लविप्रा) ने जो अखबारों में विज्ञापन दिया और प्राधिकरण की वेबसाइट पर हरदोई रोड की बसंत कुंज योजना का रेट दिया था वह रातों रात बदल गया। विज्ञापन में 24 हजार प्रति वर्ग मीटर दिया गया था और एक फरवरी को जारी विवरण पुस्तिका में जमीन के दाम 26,880 रुपये प्रति वर्ग मीटर कर दिया। इससे जमीन के दाम दो से सवा आठ लाख रुपये तक महंगे हो गए हैं।

अभी लविप्रा द्वारा 12 फीसद लिया जाने वाला चार्ज आवंटी को प्लॉट बेचते वक्त कराना होता था अब नई शर्त लागू कर दी है कि भूखंड खरीदने वाले को फ्री होल्ड चार्ज के साथ ही फार्म भरना हाेगा।

 

अभी लविप्रा द्वारा 12 फीसद लिया जाने वाला चार्ज आवंटी को प्लॉट बेचते वक्त कराना होता था, अब नई शर्त लागू कर दी है कि भूखंड खरीदने वाले को फ्री होल्ड चार्ज के साथ ही फार्म भरना हाेगा। इससे भूखंड खरीदने वाले को झटका लगा है। महीनों से जो गुणा भाग लगाकर प्लॉट खरीदने क हिसाब बनाने वालों का हिसाब बिगड़ गया है।

बसंत कुंज योजना का 72 वर्ग मीटर का भूखंड दो लाख सात हजार तीन सौ साठ रुपये महंगा हो गया है। भूखंड खरीदने वालों का तर्क है कि प्राधिकरण को यह छलावा नहीं करना चाहिए। विज्ञापन में ही भूखंड के दाम स्पष्ट कर देने चाहिए थे। वही कार्नर संपत्ति पर दस फीसद, पार्क फेसिंग पांच फीसद और 18 मीटर रोड व उससे अधिक चौड़ी सड़क पर दस फीसद अतिरिक्त धनराशि देना होगा। यही नहीं अगर किसी भूखंड में तीनों गुण होंगे तो उसका मूल्य बीस फीसद महंगा हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button