उत्तर प्रदेशराज्य

गंगा एक्सप्रेस वे को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ेगा नया एक्सप्रेव वे

स्वतंत्रदेश ,लखनऊग्रेटर नोएडा का जेवर एयरपोर्ट यूपी का ग्रोथ हब बनेगा। निर्यात को नई दिशा देने के लिए जेवर एयरपोर्ट से पूरे प्रदेश को जोड़ा जा रहा है। इसी के तहत जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेस से जोड़ने के लिए नया लिंक एक्सप्रेसवे बनेगा। इसे यमुना एक्सप्रेसवे के जरिए 24 किलोमीटर पहले से जोड़ा जाएगा। इसकी अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये होगी।यह लिंक एक्सप्रेसवे 76 किलोमीटर लंबा होगा। इसके लिए यूपीडा को नोडल एजेंसी नामित किया गया है। इसका अंतिम बिंदु गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। वर्तमान में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे पश्चिम से पूर्व दिशा की तरफ प्रदेश के बीच से गुजर रहे हैं। केवल बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे उत्तर-दक्षिण में स्थित हैं। फर्रुखाबाद लिंक एक्सप्रेसवे के जरिये बुंदेलखंड और गंगा एक्सप्रेसवे कनेक्ट होगा। ऐसे में यमुना एक्सप्रेसवे के नजदीक निर्माणाधीन जेवर एयरपोर्ट को गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ा जाएगा। इसी के साथ यूपी में एक्सप्रेसवे की पूरी ग्रिड अस्तित्व में आ जाएगी, जो यातायात को प्रदेश के किसी भी कोने में बाधा रहित सुविधा देगी।

प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेसवे की सलाहकार कंपनी एडिकाॅन इंडिया न्यूनतम बजट में अधिकतम लाभ वाले प्लान पर काम कर रही है। फरवरी में परियोजना की विस्तृत रिपोर्ट नियोजन विभाग को भेज दी जाएगी। फिर मार्च तक इस परियोजना की लागत का अनुमोदन एम्पावर्ड फाइनेंस कमेटी से लिया जाएगा। मई से जुलाई के बीच में भूमि अधिग्रहण कर लिया जाएगा। अगले वर्ष फरवरी से निर्माण शुरु हो जाएगा। नए लिंक एक्सप्रेस की अनुमानित लागत 4415 करोड़ रुपये में से जमीन अधिग्रहण पर 4000 करोड़ खर्च होंगे।

एक्सपोर्ट हब और कार्गो हब से मिलेगी नई रफ्तार

जेवर एयरपोर्ट के नजदीक एक्सपोर्ट हब स्थापित किया जा रहा है। इसका सबसे बड़ा फायदा किसानों और खाद्य प्रसंस्करण से जुड़ी इकाइयों को मिलेगा। विश्व बैंक की मदद से संचालित होने वाली यूपी एग्रीज योजना के तहत एसईजेड (स्पेशल इकोनामिक जोन) बनेगा। एक्सपोर्ट हब के जरिए मूंगफली, सब्जी, काला नमक चावल, तिल सहित कई उत्पादों के निर्यात में तेजी आएगी।

Related Articles

Back to top button