64% ने नहीं लगवाई है वैक्सीन
स्वतंत्रदेश ,लखनऊ:यूपी में कोरोना हर दिन रिकॉर्ड तोड़ रहा है। तीसरी लहर अब डरावनी होती जा रही है। इसी बीच दिल्ली से सटे यूपी के जिलों में आंकड़े सबसे ज्यादा मिल रहे हैं। मंगलवार के जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटे में गाजियाबाद में कोरोना के 1679 नए मरीज मिले हैं। यहां अब कुल एक्टिव केस 6125 हो गया हैं। संक्रमितों में 24 हेल्थ वर्कर भी शामिल हैं।
ग्राउंड रिपोर्ट की। SRN हॉस्पिटल पहुंचने पर चौंकाने वाले मामले सामने आए। यहां ICU में 11 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है, जिसमें सिर्फ 4 लोगों ने ही कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इससे साफ है कि कोरोना वैक्सीन न लगवाने वाले मरीजों की हालत गंभीर हो रही है और उन्हें ICU में एडमिट करना पड़ रहा है। वैक्सीन न लगवाने वाले 64% मरीजों का हॉस्पिटल पहुंचने की जरूरत पड़ी है। वहीं, दूसरी लहर के दौरान स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में बने कोरोना वार्ड में मरीजों की भरमार थी। इस वार्ड में रोज 10 से 15 मौतें होती थीं और कुल 450 से ज्यादा कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।
प्रदेश में एक साथ मिले रिकॉर्ड 8334 मरीज
कोरोना के एक दिन पहले यानी सोमवार के आंकड़ों पर नजर डालें तो एक साथ प्रदेश में रिकॉर्ड 8 हजार 334 नए केस मिले। दूसरी लहर में 17 मई के बाद यह एक बड़ा आंकड़ा रहा। 17 मई 2021 को एक दिन में करीब 9 हजार केस सामने आए थे। इससे पहले रविवार को 24 घंटे में यूपी में 7,695 नए कोरोना केस मिले। वहीं, सोमवार को 335 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके बाद अब यूपी में एक्टिव केस की संख्या 33 हजार 946 हो गई है।