उत्तर प्रदेशराज्य

उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी लखनऊ से सटे बाराबंकी तथा मैनपुरी के बाद अब सम्भल तथा इटावा में शुक्रवार को सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। बस्ती में तेज रफ्तारडबल डेकर बस पलटने से 12 घायलों में पांच गंभीर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सम्भल तथा इटावा की सड़क दुर्घटनाओं का संज्ञान लेते हुए मृतकों के प्रति हार्दिक संवेदना व दु:ख प्रकट करने के साथ सभी घायलों के समुचित नि:शुल्क इलाज के निर्देश दे दिए हैं।

  मुख्यमंत्री योगी  मृतकों के प्रति हार्दिक संवेदना व दुख प्रकट करने के साथ सभी घायलों के समुचित निशुल्क इलाज के निर्देश दे दिए हैं।

सम्भल में शुक्रवार सुबह बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां बहजोई थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पर तेज रफ्तार कार सड़क के किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई। इस तेज भिड़ंत में कार सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। ढकारी गांव के पास की इस घटना में कार सवार दो घायलों में से एक की हालत बेहद गंभीर है।

 

Related Articles

Back to top button