बीच चौराहे हाईवोल्टेज ड्रामा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: दहेज में 50 हजार रुपये और बाइक की मांग पूरी न होने पर एक युवक ने पत्नी को माल चौराहे पर जमकर पीट दिया। इसके बाद उसे तीन तलाक बोलकर भाग निकला। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा उसके पति समेत अन्य ससुरालीजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तकिया हसनापुर निवासी एक युवती का विवाद डेढ़ साल पहले हरदोई के संडीला में रहने वाले आटा मऊ निवासी इब्राहिम के साथ हुआ था।
युवती के मुताबिक शादी के बाद से ससुरालीजन दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। छह माह से ससुरालीजन 50 हजार रुपये और बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर बीते दिनों पति ने माल चौराहे पर गाली-गलौज कर बाइक से उतार दिया और तीन तलाक देकर बेटे समेत छोड़कर भाग निकला। मामले की जानकारी एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार को दी। इसके बाद पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हो गया है। मामले की जांच की जा रही है।