फिर बारिश के आसार,3 दिनों तक खराब रहेगा मौसम
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है। विशेषज्ञों का कहना है कि 2 से 4 फरवरी तक बारिश हो सकती है। इसका कारण जम्मू-कश्मीर की तरफ सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ को बताया जा रहा है। पहाड़ों पर जहां बर्फबारी होगी वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होगी। यह बारिश यूपी के अलावा दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में भी होने के आसार हैं। सोमवार को लखनऊ में सुबह घना कोहरा रहा। हवा चलने से ठंड भी बढ़ गई है।
कानपुर के चंद्रशेखर आजाद यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक, बारिश से बीते दिनों पड़ी कड़ाके की ठंड तो नहीं लौटेगी, लेकिन सर्दी में थोड़ा इजाफा जरूर होगा। मौसम विज्ञानी के मुताबिक गंगा के मैदानी इलाकों में उत्तर पश्चिम दिशा से ठंडी और शुष्क हवाएं चल रही हैं। मन्नार की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। वहीं, हवा की औसत गति 5 किमी. प्रति घंटे की रफ्तार से बनी रहेगी।लखनऊ में सोमवार सुबह घना कोहरा रहा। विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि दो से 4 फरवरी तक हल्की बारिश होगी। हवा चलने के साथ ठंड बढ़ेगी। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में अच्छी-खासी बर्फबारी हो रही है। वहीं, गंगा घाटी यानी पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और झारखंड वाले इलाके में 2 फरवरी से हल्की-फुल्की बारिश भी हो सकती है। मैदानों में तापमान और कम हो सकता है।