उत्तर प्रदेशराज्य

बच्चों में बढ़ रहा टीके को लेकर उत्साह

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:राजधानी लखनऊ में डर, संकोच और झिझक के साथ शुरू हुआ 12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना टीकाकरण अभियान अब उत्साह में बदलता जा रहा है। कोवॉक्सिन और कोविशील्ड वैक्सीन की खुराक लेने के बाद कई लोगों ने हल्के बुखार की शिकायत की थी। वहीं दूसरी ओर बच्चों को लगाई जा रही कॉरबीवैक्स वैक्सीन में यह समस्या भी देखने को नहीं मिली है। इसके साथ ही कॉरबीवैक्स की दोनों डोज के बीच का अंतर सिर्फ 28 दिन का ही है ।

12-14 आयु वर्ग के बच्चों का टीकाकरण 28 दिन में पूरा हो जाएगा। 

लखनऊ में बुजुर्ग, युवा और किशारों के बाद 16 मार्च से 12 से 14 साल आयु वर्ग बच्चों को कोविड-19 से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है। राजधानी में एक लाख 94 हजार 424 बच्चों को कोविड टीका लगाया जाना है। टीकाकरण को लेकर बच्चे पहले से ही उत्साहित थे, पर इसी बीच ज्यादातर स्कूलों में परीक्षा भी हो रही थी। इसको देखते हुए अभिभावकों में थोड़ी झिझक जरूर थी। अभिभावकों के अनुसार कोविड-19 के कोवॉक्सिन और कोवीशील्ड वैक्सीन में ज्यादातर लोगों ने हल्के बुखार की शिकायत की थी, इसलिए परीक्षा के समय बच्चों को टीका लगवाने में डर लग रहा था।

Related Articles

Back to top button