6 दिन में आरोपित पर करवाई नहीं तो बड़ा आंदोलन
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सु बह से ही मृत किसानों के परिवारों से मिलने के लिए राजनीतिक दलों के आने को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सरकार से अनुमति मिलने के बाद प्रियंका वाड्रा, राहुल गांधी आप नेता व सांसद संजय सिंह समेत कई नेताओं का आगमन होने वाला है। वहीं, केंद्रीय राज्य गृह मंत्री अजय कुमार मिश्र टेनी के बेटे आशीष मिश्र की भी किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। उनके घर के बाहर भी भारी पुलिस दल तैनात है।
आम आदमी पार्टी के नेता व यूपी प्रभारी संजय सिंह सीतापुर से पुलिस कस्टडी में लखीमपुर के लिए रवाना हो चुके हैं, वे किसी भी समय वहां पहुंच सकते हैं। वहीं, भारतीय किसान यूनियन संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत लखीमपुर में प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान राकेश टिकैत ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हम सरका को छह दिन का समय दे रहे हैं, अगर लखीमपुर के किसानों की हत्यारोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा।