मृतक के परिवार को 50-50 लाख रुपए देगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखीमपुर खीरी हिंसा में सियासत खत्म नहीं हो रही है। बुधवार को राहुल गांधी ने पहले दिल्ली में प्रेस कॉफ्रेंस करके भाजपा सरकार पर हमला किया। इसके बाद वह फ्लाइट से लखनऊ पहुंचे। राहुल के साथ छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पंजाब के नवनियुक्त सीएम चरणजीत सिंह चन्नी भी थे।
हालांकि, जब लखनऊ एयरपोर्ट से राहुल को बाहर नहीं निकलने दिया गया तो भम्र की स्थिति हो गई। बाद में पता चला कि प्रशासन अपनी गाड़ी में इन नेताओं को लखीमपुर ले जाना चाहता था, जबकि राहुल अपनी गाड़ी पर जाने के लिए अड़ गए। इस मांग पर अड़े राहुल एयरपोर्ट पर ही धरने पर बैठ गए। बाद में सरकार ने उन्हें खुद की गाड़ी से लखीमपुर जाने की अनुमति दे दी। वहीं, पंजाब और छत्तीसगढ़ सरकार ने लखीमपुर हिंसा में मारे गए हर मृतक परिवार को 50-50 लाख रुपए देने का ऐलान किया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश ने 45 लाख रुपए दिए थे। यूपी प्रशासन से सभी पार्टियों के 5-5 सदस्यों को लखनऊ जाने की अनुमति दे दी है।