सीएम योगी आदित्यनाथ की बढ़ी व्यस्तता
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के चुनाव के गठन की तारीख घोषित होने के साथ ही नेताओं की व्यस्तता भी काफी बढ़ गई है। एक हफते में ही उत्तर प्रदेश के नेता कई जिलों का काम निपटाने के साथ ही विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता तथा नेताओं से भी मिल रहे हैं।
बीते हफ्ते उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ व गोरखपुर के साथ दिल्ली में व्यस्त रहे तो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लखनऊ में ही डटे रहे। बसपा मुखिया मायावती भी लखनऊ में ही जमीं रहीं तो कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव तथा उत्तर प्रदेश की प्रभारी ने राजस्थान का दौरा किया और उत्तर प्रदेश के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल रूप से लगातार जुड़ी रहीं।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वैसे तो कोरोना वायरस संक्रमण तथा वैक्सीनेशन का असर देखने को लगातार दौरे पर रहते हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन की बैठक में भी व्यस्त रहे।