कमिश्नरेट पुलिस के घोड़े बनेंगे ब्रांड अंबेसडर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :कानपुर के सैडलरी उद्योग को दुनिया में और आगे बढ़ाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने उद्यमियों से हाथ मिलाया हैं। अब पुलिस विभाग के घोड़े सैडलरी कारोबारियों के कैटलाग पर नजर आएंगे और दुनिया में सैडलरी के ब्रांड अंबेसडर बनेंगे। कानपुर से हर वर्ष एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का माल निर्यात होता है।
पूरे देश से दुनिया भर के विकसित देशों में सैडलरी का जो निर्यात होता है, उसका 75 फीसद निर्यात अकेले कानपुर से होता है। कानपुर एक तरह से सैडलरी का देश में गढ़ है। सैडलरी की वस्तुओं का निर्यात यूरोप, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और अन्य विकसित देशों में होता है। इसकी वैश्विक मांग तेजी से बढ़ रही है। ऐसे में कानपुर के कारोबारी भी अपने उत्पाद को और अधिक आकर्षक ढंग से बेचने की तैयारी में जुट गए हैं ताकि उनका हिस्सा और बढ़ सके। इसके लिए कानपुर कमिश्नरेट पुलिस और सैडलरी कारोबारियों ने हाथ मिलाए हैं। पुलिस विभाग के पास 19 घोड़े हैं। इनकी काठी व अन्य वस्तुएं काफी पुरानी हैं।