उत्तर प्रदेशराज्य

विधान भवन परिसर में पान मसाला-गुटखा खाना प्रतिबंधित

 स्वतंत्रदेश ,लखनऊविधान भवन परिसर में अब पान मसाला और गुटखा खाने पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस नियम का उल्लंघन करने वाले पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए इसे स्वच्छता और अनुशासन बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया है।

मंगलवार को विधानसभा मंडप के प्रवेश द्वार पर बिछी कालीन पर किसी विधायक ने पान मसाला थूक दिया था जिसकी सफाई विधानसभा अध्यक्ष ने खुद मौके पर खड़े होकर अपनी देखरेख में कराई थी। उन्होंने सदन में विधायकों को इसके लिए चेताया भी था।

यह कहते हुए कि सदन की गरिमा को बनाए रखना सभी सदस्यों का दायित्व है। महाना ने यह भी कहा था कि वह जानते हैं कि विधानसभा के किस सदस्य ने सदन में पान मसाला थूका है क्योंकि उन्होंने संबंधित वीडियो भी देखा है परंतु किसी सदस्य को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना उनका उद्देश्य नहीं है।उन्होंने यह कृत्य करने वाले विधायक को उनसे व्यक्तित्व रूप से मिलने के लिए कहा था। इस घटना के एक दिन बाद ही बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष ने विधान भवन परिसर में पान मसाला व गुटखा खाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अब विधान भवन परिसर में कोई भी पान मसाला और गुटखा नहीं खाए।इसका उल्लंघन करने वालों पर एक हजार रुपये का दंड लगाया जाएगा। कुछ सदस्यों ने इस दंड को और बढ़ाने की बात कही। उन्होंने कहा कि विधानसभा एक गरिमामय स्थान है और वहां साफ-सफाई बनाए रखना जरूरी है। यह प्रतिबंध न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि अनुशासन को भी मजबूत करेगा।

Related Articles

Back to top button