उत्तर प्रदेशराज्य

ग्राम रोजगार सेवकों के मानदेय में बढ़ोतरी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के करीब 40 हजार ग्राम रोजगार सेवकों को बड़ा तोहफा दिया है। इस बार इनकी दीपावली अधिक रोशन रहेगी।

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में ग्राम रोजगार सेवकों को ईमानदारी से काम करने की सलाह देने के साथ ही उनके मानदेय में 3220 रुपए की बढ़ोतरी की है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी सम्मेलन में ग्राम रोजगार सेवकों को ईमानदारी से काम करने की सलाह देने के साथ ही उनके मानदेय में 3220 रुपए की बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्राम रोजगार सेवकों को अब दस हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय देने का ऐलान किया। इनको अभी 6780 रुपए प्रति माह मानदेय मिल रहा था।

 

Related Articles

Back to top button