बुजुर्ग वन्यजीवों की चिड़ियाघर में की जा रही खास देखभाल
स्वतंत्रदेश , लखनऊ:नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान में बुजुर्ग व बीमार वन्यजीवों की खास देखभाल की जा रही है। बता दें कि 2008 में मलिहाबाद से रेस्क्यू कर लाए गए तेंदुए की हालत इन दिनों नाजुक बनी हुई है। इस समय वो 20 वर्ष का हो चुका है और उसके सभी दांत गिर चुके हैं। उसका इलाज प्राणी उद्यान के ही वन्यजीव चिकित्सालय में चल रहा है। डॉ. उत्कर्ष शुक्ला ने बताया कि तेंदुआ इस समय वृद्धावस्था से गुजर रहा है। उसका इलाज किया जा रहा है। हम इस बात का विशेष ध्यान रख रहे हैं कि उसे किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ ना हो।
निदेशक आरके सिंह ने बताया कि प्राणी उद्यान में सभी वन्यजीवों की खास देखभाल की जाती है, इन दिनों तेंदुए की हालत नाजुक बनी हुई है। उसका उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा प्राणी उद्यान में जो अन्य बुजुर्ग वन्यजीव हैं उनके लिए भी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।
पटाखे ना जलाने की कर रहे अपील
पिछले साल की तरह इस बार भी नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के कर्मचारी आसपास के घरों में जाकर पटाखे न फोड़ने की अपील कर रहे हैं। निदेशक आरके सिंह ने बताया कि प्राणी उद्यान के कर्मचारियों ने आसपास के घरों में जाकर पटाखे ना फोड़ने की अपील की। तेज आवाज के पटाखों से वन्यजीवों को नुकसान पहुंचता है। इससे वन्यजीव दहशत में भी आ जाते हैं, जिससे उसका स्वास्थ्य तक गड़बड़ हो जाता है। हम सभी से अपील करते हैं कि आप लोग पटाखे व शोरगुल रहित दीपावली मनाएं। इससे हमारा पर्यावरण तो सुरक्षित रहेगा ही साथ ही वन्यजीवों को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।