उत्तर प्रदेशराज्य

शिक्षक भर्ती के लिए दो अक्टूबर को ट्विटर पर चलेगा अभियान

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों के दो लाख से ज्यादा पद खाली हैं, सरकार विज्ञापन जारी करने में देरी कर रही है। दो अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने हेतु ट्विटर पर अभियान चलेगा। टेट सीटेट पास शिक्षित युवा बेरोजगार सरकार से पिछले कई दिनों से मांग कर रहे हैं कि विज्ञापन जारी करके रोजगार दिया जाए, लेकिन सरकार सुन नहीं रही है।

मेरठ में युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पांडेय ने बताया कि दो अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने हेतु ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा।

अभी तक भर्ती का विज्ञापन जारी नहीं हुआ। युवाओं की मांग हैं कि सरकार कम से कम 97 हजार पदों पर विज्ञापन जारी करे। युवा बेरोजगार मंच के संस्थापक राकेश पांडेय उर्फ बंटी पांडेय ने बताया कि दो अक्टूबर को प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करवाने हेतु ट्विटर पर अभियान चलाया जाएगा जिसका हैशटैग यूथ डिमांड यूपीपीआरटी रखा गया है।

Related Articles

Back to top button