उत्तर प्रदेशराज्य
एम्स की धीमी प्रगति पर सीएम ने जताई नाराजगी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के निर्माण की धीमी प्रगति पर सख्त नाराजगी जताते हुए इसका काम जल्द से जल्द काम पूरा कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने खाद कारखाना सहित सभी प्रमुख सड़कों के निर्माण व शहरवासियों को जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए दीर्घकालीन योजना बनाने के निर्देश दिए।
दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार की दोपहर बाद गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।