उत्तर प्रदेशराज्य
SP समेत सात IPS अफसरों का तबादला
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला जारी है। यूपी सरकार ने चार जिलों के पुलिस अधीक्षक समेत सात आइपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और भदोही, औरैया व गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक को इधर से उधर किया गया है।
डीजीपी मुख्यालय से जारी तबादला सूची के अनुसार संकल्प शर्मा को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं के पद से हटाकर कानपुर कमिश्नरेट में पुलिस उपायुक्त बनाकर भेजा गया है। डॉ. ओपी सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के पद से हटाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूं बनाया गया है। भदोही के पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह को पुलिस अधीक्षक गाजीपुर बनाया गया है। अपर पुलिस उपायुक्त कानपुर कमिश्नरेट अनिल कुमार (द्वितीय) को भदोही का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है।