योगी सरकार का ‘मिशन शक्ति’ अभियान
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में मिशन शक्ति फेज-3 में ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम का शुरुआत करेंगे। इस मौके पर सीएम योगी ‘एक जनपद, एक उत्पाद योजना’ के विशेष डाक टिकट और लिफाफे का भी विमोचन करेंगे।
यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी 75 जिलों में 1,000 महिलाओं का एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम व तीन दिवसीय कौशल क्षमता विकास प्रशिक्षण संचालित किया जाएगा। इस दौरान 75 हजार महिलाओं को लाभांवित करने की योजना है।
‘एक जनपद-एक उत्पाद योजना’ के विशेष कवर का विमोचन
ODOP उत्पाद के संबंध में भारतीय डाक विभाग के सहयोग से एक ही दिन व समय में प्रदेश के 75 विशेष लिफाफे जारी किए जाएंगे। ह सभी लिफाफे देश के विभिन्न डाकघरों में भेजे जाएंगे, जिससे प्रदेश के ओडीओपी उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान
बता दें, यूथ के साथ ही महिलाओं को सीधे तौर पर योगी और मोदी से जोड़ने के लिए यूपी सरकार इस चुनावी साल में तमाम घोषणाएं कर रही है। योगी सरकार नारी सशक्तिकरण और सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति अभियान चला रही है। मिशन शक्ति के तीसरे चरण का आगाज किया गया। पार्टी भी सरकार के साथ कदमताल करना चाहती है।