उत्तर प्रदेशराज्य
सो रहे मछुआरों को सीमेंट ग्राइंडर वाहन ने रौंदा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की सर्विस रोड पर पुआल बिछाकर सो रहे तीन युवकों को रात के अंधेरे में सीमेंट ग्राइंडर वाहन ने रौंद डाला। मशीन का चक्का चढ़ने से हुसैनपुर के पासिन गांव निवासी दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी।
वहीं एक की हालत नाजुक है जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर किसी यात्री द्वारा घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। शांति व्यवस्था को देखते हुए जगदीशपुर, शिवरतनगंज व कमरौली की पुलिस भी आनन फानन घटना स्थल पर पहुंच गई ।सीओ मनोज कुमार यादव ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।