करीब 5 हजार खाली पदों पर जल्द होगा रिक्रूटमेंट
स्वतंत्रेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती को लेकर बड़ी खबर है। भर्ती प्रक्रिया में बचे हुए करीब 5 हजार पदों की काउंसलिंग का शेड्यूल शासन की तरफ से जारी कर दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया में यह तीसरे चरण की काउंसलिंग होगी। इन खाली पदों को वेटिंग लिस्ट से भरा जाएगा।
इतने खाली पड़े पदों पर होनी है भर्ती
यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने बीते दिनों बेसिक शिक्षा परिषद के 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती के लगभग 4 हजार खाली पदों को आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए मेरिट लिस्ट के आधार पर भरने की घोषणा की थी
पुर्नमूल्यांकन में पास अभ्यर्थी भी देख रहे नियुक्ति की राह
तीसरे चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। लेकिन यहां आरोप लग रहे हैं कि सरकार और शासन ने उन अभ्यर्थियों की सुध नहीं ली है, जो पुर्नमूल्यांकन में उत्तीर्ण हो चुके हैं।हाईकोर्ट ने चार सप्ताह में नियुक्ति पत्र देने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक नौ माह बीत चुके हैं।