उत्तर प्रदेशराज्य
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का स्वागत
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:पहली मीटिंग मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर है। सीएम आवास पर यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर की बड़ी बैठक होनी है। इसमें रक्षा उपकरण बनाने वाले देश की दिग्गज कंपनियों के उद्यमी शामिल होंगे। बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर और लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल का यूनिट, ऐसे ही कई अन्य निवेशकों को लेकर अहम चर्चा होगी।
रक्षा मंत्रालय और राज्य सरकार के बीच संयोजन और उद्यमियों को दिए जाने वाली सहूलियत पर CM के समक्ष बातचीत होगी। उद्यमियों को यूपी में आ रही परेशानियों को लेकर किस तरह से हल निकाले जा सकते हैं, उस पर भी इस बैठक में चर्चा होगी।