कपड़े में GST स्लैब बढ़ाने का विरोध
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :रेडीमेड होजरी पर जीएसटी टैक्स बढ़ाने का विरोध शुरू हो गया है। कारोबारियों का कहना है कि इससे उनका कारोबार खत्म हो जाएगा और किसी भी स्थिति में इसको हम स्वीकार नहीं करेंगे।पिछले दिनों लखनऊ होजरी एसोसिएशन की बैठक में यह फैसला लिया गया। इसमें अध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा ने कहा कि इसको लेकर व्यापारी केंद्र और राज्य सरकार के आला अधिकारियों और नेताओं से मिलकर अपनी बात कहेंगे। उसके बाद भी हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने को विवश होंगे।
अमरनाथ मिश्रा ने बताया कि सरकार ने हमारी मांग पूरी नहीं की तो हम आंदोलन की रुपरेखा तैयार करने में भी जुट गए हैं। यहां तक की हमारी मांग पूरी नहीं हुई तो पूरे प्रदेश सहित लखनऊ को बंदी करेंगे। बताया कि इसकी शुरूआत जल्द ही पुतला दहन कार्यक्रम से होगा।अध्यक्ष अमरनाथ मिश्र ने व्यापारियों को संबोधित करते कहा कि सरकार रेडीमेड होजरी पर 5% से 12% टैक्स लाएगी तो व्यापारी उसका कड़ा विरोध करेंगे। संसदीय महामंत्री दीपक अग्रवाल ने कहा की जल्द ही सभी जनप्रतिनिधियों का घेराव कर ज्ञापन दिया जाएगा