प्रावेइट कंपनी में तैनात गार्ड की पेड़ से लटकी मिली लाश
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में लखनऊ के प्राइवेट कंपनी में तैनात सिक्योरिटी गार्ड का शव लटका मिला। स्वजन ने हत्या कर शव पेड़ से लटकाने की आशंका जताई है। बताया जा रहा है कि मृतक बंदूक के लाइसेंस के काम से जिले स्थित अपने गांव आया था। दो दिनों से लापता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
मोबाइल नंबर ट्रेस कर मिली लोकेशन, लटकता मिला शव: दरअसल, पाली थानाक्षेत्र के ग्राम हथौड़ा निवासी श्रीकांत मिश्रा लखनऊ में एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड था। तीन दिन पूर्व श्रीकांत अपने गांव बंदूक के लाइसेंस के काम से आया था। काम होने के बाद वह घर से लखनऊ के लिए निकला, लेकिन जब वह काम पर नहीं पहुंच तो परिजनों ने लखनऊ के सरोजनीनगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। अधेड़ का मोबाइल ट्रेस कराया गया, जिसमें आखिरी लोकेशन बघौली की दिखाई दी। लखनऊ पुलिस ने बघौली पुलिस को जानकारी दी। बघौली पुलिस ने क्षेत्र के साथ ही पूरे जिले में उनकी फोटो को भेज दिया। गुरुवार शाम को एक शव सांडी थाना क्षेत्र के ज्ञानपुरवा में नहर पटरी पर पेड़ में संदिग्ध हालात में बंधा मिला। फोटो से पहचान कराते हुए पुलिस ने स्वजन को जानकारी दी। स्वजन मौके पर पहुंचे और पहचान कराई। स्वजन हत्या कर शव लटकाने की आशंका जता रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।