उत्तर प्रदेशलखनऊ

नगर निगम के सफाई कर्मचारियों का प्रदर्शन

स्वतंत्रदेश,लखनऊ ;शासनादेश के तहत 308 रुपये मानदेय प्रतिदिन दिए जाने की मांग को लेकर नगर निगम के कार्यकारी संस्था के सफाई कर्मचारियों ने लाल बाग में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि नगर निगम प्रशासन शासनादेश को नहीं मान रहा हैं और उन्हें कम पैसा दिया जा रहा है। बता दें कि पूर्व में हुए प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों ने आश्वासन दिया था जुलाई माह से 308 रुपये प्रतिदिन मानदेय दिया जाएगा, लेकिन आज भी यह मांग पूरी नहीं हुई।

नगर निगम लखनऊ के सफाई कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर लालबाग में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मांग है तहत 308 रुपये मानदेय प्रतिदिन दिए जाने की मांग को लेकर नगर निगम के कार्यकारी संस्था के सफाई कर्मचारियों ने लाल बाग में प्रदर्शन किया।

नगर निगम ठेकेदार को ढाई सौ रुपए प्रति के हिसाब से दे रहा है ठेकेदार इस पैसे में भी कटौती कर रहा है। ठेकेदार इस पैसे में भी कटौती कर रहा है साढे़ सात हजार  महीने की जगह जगह मानदेय किसी को 5000 और किसी को 6000 दिया जा रहा है। ठेकेदार भी शोषण कर रहा है अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। कर्मचारियों ने कहा कि अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया अब वे सुबह सफाई कार्य बंद कर देंगे।

बता दें कि नगर निगम में करीब 63 सौ सफाई कर्मचारी करदा इस संस्था के माध्यम से काम कर रहे हैं, लेकिन इन्हें काफी कम पैसा दिया जाता है। कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने अपर नगर आयुक्त से मुलाकात की और अपनी बात को रखा जहां से उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।

Related Articles

Back to top button