उत्तर प्रदेशराज्य

यूपी में तंत्र-मंत्र में फंसकर हो रहे कंगाल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:  इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तंत्रमंत्र का एक नया कारोबार पनप रहा है। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से कुंडली देखकर पूजन के तौर तरीके बताए जा रहे हैं। इसके बाद वसूली का खेल शुरू होता है। किसी से पूजन के नाम पर पैसा लिया जाता है तो किसी को अन्य टिप्स बताए जाते हैं। तंत्रमंत्र के नाम पर चल रहे इस कारोबार पर पुलिस सतर्क है। गोपनीय तौर पर टीमों को लगाया गया है।

                        इंटरनेट मीडिया के माध्यम से तंत्रमंत्र का एक नया कारोबार पनप रहा है।

हाल ही में तंत्रमंत्र के नाम पर ठगी करने की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने करीब आठ लोगों को हिरासत में लिया था। नगर कोतवाल आलोक राव का कहना है कि तंत्रमंत्र के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत पर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया था। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई है।पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र का कहना है कि तंत्रमंत्र के नाम पर ठगी किए जाने की शिकायत पर पुलिस टीमों को जांच के लिए लगाया गया है। गोपनीय तरीके से इनकी जांच कराई जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ठगों से सभी को सजग रहने की जरूरत है।

 

 

 

Related Articles

Back to top button