उत्तर प्रदेशराज्य

एकाउंटेंट और ARO के लिए नोटिफिकेशन जारी

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन यानि यूपीपीसीएल में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। यूपीपीसीएल ने समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार  के 240 पदों और सहायक समीक्षा अधिकारी के 14 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं। सहायक समीक्षा अधिकारी पदों के लिए जारी भर्ती विज्ञापन सं. 05/VSA/2021/ARO के अनुसार, विज्ञापित पदों में 9 अनारक्षित हैं, जबकि 3 ओबीसी, 2 अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं।

 

यूपीपीसीएल ने समूह ग के अंतर्गत सहायक लेखाकार के 240 पदों और सहायक समीक्षा अधिकारी  के 14 पदों पर भर्ती के लिए दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन जारी किये हैं।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन में सहायक लेखाकार के कुल 240 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू होगी, जो कि 28 अक्टूबर तक चलेगी। उम्मीदवारों को इसी अवधि में यानि 28 अक्टूबर तक ही निर्धारित आवेदन शुल्क 1180 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, एसबीआई चालान से 30 अक्टूबर तक शुल्क जमा हो सकेगा।

Related Articles

Back to top button