उत्तर प्रदेशराज्य

रंगनाथ मिश्रा भाजपा में शामिल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:मायावती की सरकार में मंत्री रहे रंगनाथ मिश्रा एक बार फिर बीजेपी में आ गए हैं। लखनऊ में भाजपा के प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की मौजूदगी में वो पार्टी में शामिल हुए। रंगनाथ मिश्रा के साथ सपा के पूर्व विधायक मनीष रावत और सपा के ही मनोज प्रजापति ने भी भाजपा की सदस्यता ली।

भाजपा में शामिल हुए रंगनाथ मिश्रा


पहले भी थे भाजपा में
80 के दशक में रंगनाथ मिश्र ने अपने सियासी सफर की शुरुआत BJP से की थी, बीजेपी ने उन्हें भदोही में पार्टी का जिलाध्यक्ष बनाया था।
चुनावी सफर भी शुरू हुआ बीजेपी से
औराई विधानसभा सीट से उपचुनाव जीतकर वो 1993 में पहली बार विधायक बने थे। उसके बाद 1996 में भाजपा से ही उन्होंने जीत दर्ज की थी और उनको सरकार में ऊर्जा राज्यमंत्री, मातृ शिशु एवं परिवार कल्याण सहित वन मंत्री बनाया गया। जिसके बाद वो बसपा में शामिल हो गए, 2007 में विधानसभा चुनाव जीतकर बसपा सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री बने, बसपा में इनका कद लगातार बढ़ता गया। 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में भदोही से ही इन्होंने चुनाव लड़ा लेकिन हार गए।

Related Articles

Back to top button