उत्तर प्रदेशराज्य

बैंक से लौटे कर्जदार किसान की मौत

स्वतंत्रदेश,लखनऊ : बैंक से लौटे किसान क्रेडिट कार्ड के बकाएदार किसान की अचानक तबीयत बिगड़ी और उपचार के दौरान तीन दिन बाद किसान की मौत हो गई। परिवारजन ने बकाया ऋण जमा करने को लेकर बैक के शाखा प्रबंधक पर धमकाने का आरोप लगाया है। मृतक के भतीजे की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

   बकाया 80 हजार रुपये जमा करने के लिए प्रबंधक ने मानसिक रूप से दबाव बनाया व धमकी दी।

जैदपुर के मानपुर में रहने वाले 55 वर्षीय लल्ला गौतम के पास साढ़े तीन बीघा जमीन है। इस पर खेती कर वह पत्नी व चार बच्चों का जीवन यापन करता था। लल्ला गौतम के भतीजे दीपचंद्र ने बताया कि लल्ला ने जमीन पर 1.14 लाख रुपये का किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण लिया था।

बकाया 80 हजार रुपये जमा करने के लिए प्रबंधक ने मानसिक रूप से दबाव बनाया व धमकी दी। इसके बाद वह घर आते ही वह बीमार हो गए। सीएचसी से जिला अस्पताल और फिर वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया। एक निजी अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, जहां नौ फरवरी को मौत हो गई। शव को परिवारजन घर ले गए और दीपचंद की तहरीर पर पहुंची जैदपुर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है।

Related Articles

Back to top button