उत्तर प्रदेशराज्य

धरने पर बैठे बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :वेतन विसंगतियों समेत कई मांगों को लेकर पावर कॉर्पोरेशन के जूनियर इंजीनियरों ने मंगलवार सुबह 10 बजे से चौथे चरण का आंदोलन शुरू कर दिया है। इस दौरान सभी इंजीनियरों ने अगले 48 घंटे तक अपना फोन बंद रखने का फैसला किया है। लखनऊ मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड कार्यालय पर राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर्स संगठन के बैनर तले इंजीनियर धरना और उपवास पर बैठे हैं।

                                       वेतन विसंगतियों समेत कई मांगों को लेकर शुरू हुआ आंदोलन

धरने पर बैठे जवाहर भवन उपकेंद्र के जेई अजय ने बताया कि पूरे प्रदेश में यह आंदोलन चल रहा है। मंगलवार सुबह 10 बजे से अगले 48 घंटे के लिए सभी जूनियर इंजीनियर अपना विभागीय सीयूजी नंबर बंद कर चुके हैं। इस दौरान इन लोगों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग और विभागीय वॉट्सऐप ग्रुप भी छोड़ दिया है। इस स्थिति में लोग जेई और एसडीओ से संपर्क नहीं कर पाएंगे। लखनऊ में इस दौरान 118 उपकेंद्र पर समस्या बढ़ गई है। ऐसे में उपभोक्ताओं की जेई से संबंधित समस्याओं का समाधान होना मुश्किल हो गया है। सबसे ज्यादा परेशानी बिल संशोधन में आ रही है।

Related Articles

Back to top button