उत्तर प्रदेशराज्य
योगी ने जालौन की जनता को किया संबोधित
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के लोकार्पण के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौजूद लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के लिए यह ऐतिहासिक दिन है। बुंदेलखंड के विकास की धुरी बुंदेलखंड एक्सप्रेस पर बनने जा रहा है। इससे बुंदेलखंड के साथ-साथ यूपी की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
उन्होंने कहा कि रिकॉर्ड 28 महीने में 296 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन एक्सप्रेस-वे को बनाया गया। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के बनने से बुंदेलखंड की कनेक्टिविटी पूरे देश से जुड़ जाएगी। इस एक्सप्रेस-वे की कनेक्टिविटी इटावा में आगरा, लखनऊ, एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगी। जिससे दिल्ली और लखनऊ का रास्ता आसान हो जाएगा।