हर माह खराब हो रहे 220 ट्रांसफॉर्मर
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :लखनऊ में घाटे में चल रहे पावर कॉर्पोरेशन को लेसा इंजीनियर और नुकसान पहुंचाने में लगे हैं। ट्रांसफॉर्मर रखने के मामले में मानकों की धज्जियां उड़ रहीं हैं। हालात ये हैं कि ट्रांसफॉर्मर जमीन पर रखे जा रहे हैं। लेसा के आकड़ों पर गौर करें तो हर माह 200 से 220 ट्रांसफॉर्मर इस वजह से खराब हो रहे कि उनको रखने का कोई मानक नहीं है। बता दें कि जमीन पर रखने से वो मिट्टी के संपर्क आने से खराब हो जाते हैं।
इससे महज कुछ महीने में ही पुराने ट्रांसफॉर्मर खराब होने लगे हैं, लेकिन इंजीनियर आंख बंद किए हुए हैं। शहर में करीब 4000 ट्रांसफॉर्मर मानक के हिसाब से नहीं रखे गए हैं। स्थिति यह है कि लखनऊ में अकेले प्रतिदिन करीब 15 से 20 ट्रांसफॉर्मर खराब हो रहे हैं।
आशियाना सेक्टर जी में दो ट्रांसफॉर्मर रखे गए हैं। इसमें एक तो सही तरीके से रखा गया है, लेकिन दूसरा जमीन पर रख दिया। इलाके के उपभोक्ता ज्ञानेश पांडेय ने बताया कि रविवार को आशियाना के किला गांव में 400 KVA के दो ट्रांसफॉर्मर खराब हो चुके हैं। इसके अलावा बंगला बाजार और किला के पास ऐसे ही ट्रांसफॉर्मर रखे हुए है।