दुर्घटनाग्रस्त होने से बची साबरमती एक्सप्रेस
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:दरियाबाद से पटरंगा रेलवे स्टेशन के बीच साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गई। ट्रेन नंबर 9167 दरियाबाद स्टेशन से दो बजकर 57 मिनट पर अयोध्या के लिए रवाना हुई, लेकिन पटरंगा से पहले ही ट्रेन पर एक पेड़ गिरा। पेड़ इंजन से टकराया। इंजन के आगे लगा काऊ कैटल क्षतिग्रस्त हुआ। पायलट ने ट्रेन रोक कर पटरंगा स्टेशन व दरियाबाद समेत कंट्रोल रूम को सूचना दी। रेलवे कर्मियों ने ट्रैक पर गिरे पेड़ को हटाया। करीब चार घंटे का वक्त लगा।

इस दौरान रेलवे यातायात बाधित रहा। स्टेशन अधीक्षक दरियाबाद पीयूष वर्मा ने बताया कि इंजन से पेड़ टकराया था। इसके कारण ट्रेन खड़ी हो गई थी। ट्रैक से पेड़ों को हटाने के बाद ट्रेन रवाना 6 बजकर 55 मिनट पर रवाना हो सकी है। अयोध्या की तरफ रेलवे ट्रैक पर काफी पेड़ों के गिरने की सूचना है। पेड़ों को हटाया जा रहा है। ट्रेन आवागमन काफी देर तक प्रभावित रहा।