उत्तर प्रदेशराज्य

आम जनजीवन बेहाल, कुछ करे सरकार

स्वतंत्रदेश,लखनऊ:बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश की खस्ताहाल सड़कों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने यूपी सरकार को सलाह दी है कि सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत और विकास से जुड़ी हैं। अब तो राज्य की सड़कों की हालत इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार को प्रदेश की खराब सड़कों के रखरखाव पर पूरा ध्यान देना चाहिए।

यूपी की खस्ताहाल सड़कों पर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि अब तो लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी में कानून और स्वास्थ्य व्यवस्था की तरह ही यहां के सड़कों की भी दुर्दशा व खस्ताहाली से आमजनजीवन काफी बेहाल है। गड्डों में पानी भर जाने से सड़क हादसों और इस कारण होने वाली दर्दनाक मौतों की खबरों से अखबार भरे पड़े हैं। यह अति दुःखद और सरकार की विफलता का जीता-जागता प्रमाण है।’

बीएसपी चीफ मायावती ने यूपी सरकार सलाह देते हुए आगे ट्वीट में लिखा कि ‘सड़कें लोगों की बुनियादी जरूरत और विकास से विशेषतः जुड़ी हुई हैं। इनके बारे में भी सरकार चाहे जितने भी नारे और दावे कर ले लेकिन यूपी के सड़कों की हालत फिर से इतनी ज्यादा खराब हो गई हैं कि लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि सड़कों में गड्डा है या गड्डे में सड़क। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।’

Related Articles

Back to top button