ताजमहल के शहर आगरा में ये कैसी तैयारी
स्वतंत्रदेश , लखनऊदेश भर के साथ प्रदेश में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जिले में अभी कोरोना की आरटी-पीसीआर जांच शुरू नहीं हुई है। जांच के लिए किट उपलब्ध नहीं कराई गई हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी आगरा कैंट रेलवे स्टेशन और ताजमहल में कोरोना की एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था की गई है। आरटी-पीसीआर की जांच एसएन मेडिकल कॉलेज में होती है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता का कहना है कि आरटी-पीसीआर जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभी तक किट नहीं उपलब्ध कराए गए हैं। किट उपलब्ध होने के साथ जांच शुरू करा दी जाएगी। हालांकि, अभी कोरोना के लक्षण वाले मरीज सामने नहीं आ रहे हैं। सामान्य मरीज ही ओपीडी हैं। कोरोना के मरीज यदि सामने आते हैं तो उसके लिए मेडिकल कॉलेज में पूरी तैयारी है।
डेढ़ माह में दो बार मॉकड्रिल
जिला अस्पताल की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका डॉ. अनीता शर्मा ने बताया कि डेढ़ माह में दो बार अस्पताल मॉकड्रिल कराया जा चुका है। कोरोना के मरीज यदि सामने आते हैं तो उनको भर्ती करने और उपचार की पूरी तैयारी है। स्टाफ भी प्रशिक्षित है। कोई समस्या नहीं होगी।
258 संदिग्धों की कोरोना जांच की गई
शहर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की जांच बृहस्पतिवार से शुरू की गई। पहले दिन रेलवे स्टेशन और ताजमहल पर 258 की एंटीजन जांच की गई। सभी की रिपोर्ट निगेटिव रही। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि एंटीजन में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में आरटी-पीसीआर जांच कराई जाएगी। इसके लिए किट मंगाई गई है।