नाले पर चल रहा था कार बाजार
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सड़क घेरकर कार बाजार चलाने वालों पर नगर निगम डंडा चलाने जा रहा है। पूरे शहर में यह धंधा चल रहा है और फुटपाथ से लेकर सड़क घेरकर कारों को बेचने के लिए रखा जाता है। इसमे अधिकांश कारें पुरानी होती हैं, जो कम दामों में उपलब्ध होती है। विकासनगर स्थित सपना क्लार्क-इन के सामने ढके नाले के ऊपर कार बाजार का संचालन हो रहा था। यहां कई कारों को सड़क घेरकर खड़ा किया गया था। नगर निगम ने कार संचालक से 4.60 लाख का जुर्माना लगाया है।
इस कार्रवाई से अन्य कार बाजार का संचालन कर रहे लोगों में कार्रवाई कर डर सता रहा है। नगर आयुक्त अजय कुमार द्विवेदी ने बताया कि सार्वजनिक जगहों को घेरकर कार बाजार का संचालन हो रहा है। इससे यातायात तो बाधित होता है, वहीं एक जगह पर कई-कई दिन कार खड़ी होने से वहां नियमित सफाई नहीं हो पाती है।
इसी तरह से रिंग रोड पर हनुमंत मार्बल द्वारा सड़क और फुटपाथ पर मार्बल एवं मार्बल के टुकड़े रखकर व्यापार किया जा रहा था, जिसे हटाने के साथ दस हजार का जुर्माना वसूला गया। इसी तरह विकासनगर में वाहन शो-रूम के बाहर भी गाडिय़ां खड़ी की जा रही थी।