उत्तर प्रदेशराज्य

शहीद किसानों को इतने लाख रुपए

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। उन्होंने ट्वीट किया- किसान का जीवन अनमोल होता है क्योंकि वो ‘अन्य’ के जीवन के लिए ‘अन्न’ उगाता है। हम वचन देते हैं कि 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार आते ही किसान आंदोलन के शहीदों को 25 लाख की ‘किसान शहादत सम्मान राशि’ दी जाएगी।

अखिलेश बोले- सत्ता में आए तो हर शहीद के परिवार को देंगे किसान शहादत सम्मान राशि

इस समय के राजनीतिक नजरिए से अखिलेश यादव का यह ट्वीट काफी मायने रखता है। किसान आंदोलन के आगे केंद्र सरकार को भी झुकना पड़ा है। PM नरेंद्र मोदी ने तीनों कृषि कानून वापस ले लिए। साथ ही वह इसको लेकर देश से माफी भी मांग चुके हैं।

इसके बाद भी किसान नेता राकेश टिकैत पीछे नहीं हटे हैं। वह एक साल से चल रहे किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले 750 किसानों को शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं। साथ ही उन किसानों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की भी मांग कर रहे हैं। हालांकि, इस मांग पर केंद्र सरकार ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

Related Articles

Back to top button