टीम के साथ की कोविड की समीक्षा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर-प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज कोरोना को लेकर टीम 9 के साथ लोकभवन में बैठक की। बैठक में कहा गया कि यूपी में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है।प्रदेश के 09 जिलों में आज कोरोना के एक भी एक्टिव केस नहीं है।पॉजिटिविटी दर 0.01% है।जबकि प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है।
25 करोड़ की आबादी वाले उत्तर-प्रदेश में महज 729 एक्टिव केस
बैठक के बाद यह दावा किया गया कि देश के सबसे बड़े आबादी वाले प्रदेश में फिलहाल एक्टिव कोविड केस की संख्या 729 रह गई है। ऐसी स्थिति कोरोना के शुरुआती दिनों में थी। यह हालत तब है जबकि हर दिन ढाई लाख से तीन लाख टेस्ट हो रहें है। हर रोज नए केस की संख्या में गिरावट हो रही है।अब तक यहां 06 करोड़ 52 लाख से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में 02 लाख 44 हजार 02 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 42 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 91 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।