अभ्यर्थियों का 82 वें दिन धरना जारी
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :15 दिन में फैसले के आश्वासन के बाद भी ओबीसी और एसी अभ्यर्थियों का धरना जारी रहा। लगातार 82 वें दिन अभ्यर्थी पोस्टर बैनर के साथ ईको गॉर्डन में डटे रहे। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट कर दिया है कि 15 का वह समय दे सकते हैं लेकिन धरना खत्म नहीं होगा। वह लोग 26 सितंबर तक इंतजार करेंगे। उसके बाद भी मांगों पर सकरात्मक कार्रवाई नहीं हुई तो 27 सितंबर को सभी अभ्यर्थी धरना देने के लिए विवश होंगे।

अभ्यर्थियों ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की अनदेखी की वजह से भर्तियां नहीं हो पा रही हैं। हम बीते कई महीनों से मंत्री से मुख्यमंत्री तक को मांग पत्र दे चुके हैं। लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हारकर हमें मजबूरन सड़क पर उतरना पड़ रहा है। हम तब तक प्रदर्शन करेंगे। जब तक हमारी मांगों को मान नहीं लिया जाएगा।
अभ्यर्थियों की दो मांगे
– आरक्षण नियमावली बेसिक शिक्षा विभाग उप्र 1994 का सही ढंग से पालन न होने की वजह से 15000 आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी चयन से वंचित हो गए।