बदमाश ग्रामीणों पर ताने थे असलहा
स्वतंत्रदेश,लखनऊ : राजधानी के निगोहां स्थित शेखपुरा गांव में ट्रक चालक सूरज के घर बदमाशों के धावे के दौरान निगोहां इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह और उनकी पूरी टीम ने घोर लापरवाही बरती। घेराबंदी के दौरान बदमाश, ग्रामीणों पर असलहा ताने थें, उन्हें जान से मार देने के लिए धमकी रहे थे, पर पुलिस कहती रही बस पहुंच रहे हैं, रास्ते में हैं।
सूचना के एक घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। अंततः ग्रामीणों ने अपनी जान पर खेलकर एक बदमाश को दबोच लिया था। जबिक अन्य पुलिस की लापरवाही और समय से न पहुंचने के कारण अन्य बदमाश भाग निकलें थे। अब फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर लकीर पीटती नजर आ रही है।
बता दें, शनिवार देर रात असलहों से लैस बदमाशों ने ट्रक चालक सूरज के घर पर धावा बोलकर कर वारदात को अंजाम दिया था। घटना को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने उसकी पत्नी और बच्चों के कमरे में बाहर से कुंडा लगाकर घर से सोने-चांदी के जेवर और नकदी उड़ाई थी।
पुलिस की लापरवाही से ग्रामीणों में आक्रोश
पुलिस की घोर लापरवाही से ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। वह पुलिस की इस कार्यशैली से बहुत नाराज हैं। ट्रक चालक सूरज, ग्रामीण नीलेश, मोनू और नीरज का कहना है कि जब बदमाश उसके घर के अंदर दाखिल हुए तो पत्नी और बच्चे घर के बाहरी कमरे सो रहे थे जबकि वह लालगंज में था। उसने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी थी। उधर, ग्रामीणों ने घेराबंदी करके बदमाशों से मोर्चा ले लिया, इस बीच आनन फानन घर आ गया लेकिन पुलिस गांव तक नहीं पहुंच सकी थी।
अब टीमें गठित कर बदमाशों की तलाश करने की दे रही दलील
इंस्पेक्टर निगोहां शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश अम्बर निवासी मोरवनपुर धौरावा लखीमपुर ने अपने गैंग के कई अन्य लोगों के नाम बताए हैं। अम्बर के पास से तमंचा और कारतूस बरामद किया गया था। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित की गई हैं।