जानलेवा बुखार से 11 और लोग की मौते
स्वतंत्रदेश,लखनऊ: ब्रज क्षेत्र में जानलेवा बुखार का प्रकोप बना हुआ है। फीरोजाबाद में दो दिन से सामान्य हो रहे हालात के बीच मंगलवार को चार लोगों ने दम तोड़ दिया, मथुरा में भी हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। वहां 13 गांव में डेंगू और वायरल फीवर फैल गया है। ब्रज में पिछले 24 घंटे में 11 और मृत्यु होने के बाद मृतकों की संख्या 144 हो गई है। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सख्ती के बाद दोनों जिलों में विशेषज्ञों की टीम पहुंच गई है।
फीरोजाबाद में किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पीडियाट्रिक्स विभाग के प्रोफेसर डा. एसके सिंह ने सौ शैया अस्पताल में रोगियों व मेडिकल कालेज प्राचार्या डा. संगीता अनेजा से मुलाकात की। उन्होंने भर्ती बच्चों की बीमारी, इलाज और मौतों की जानकारी ली। उनका कहना है कि वह डेंगू की तीव्रता का अध्ययन कर रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। उधर, संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा डा. विकास सिंघल व स्वयं सेवी संस्था पाथ के स्टेट टेक्निकल आफिसर डा. अमृत शुक्ला ने सीएमओ के साथ बैठक की।