उत्तर प्रदेशराज्य

33 लाख से ज्यादा टीके लगे, लखनऊ रही अव्वल

स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन में नया रिकॉर्ड बन गया। सरकार के मुताबिक, यूपी में 6 सितंबर को 33 लाख से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए हैं। यह अब तक का सबसे बड़ा आकंड़ा है। इससे पहले 27 अगस्त को एक दिन में 31.39 लाख लोगों को टीका लगाया गया था। इसके साथ ही प्रदेश में वैक्सीनेशन कवरेज आठ करोड़ को पार कर गया है। देश के किसी एक राज्य में किया गया यह सर्वाधिक टीकाकरण है।

                  सोमवार को प्रदेश के 4406 बूथों पर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया।

लखनऊ रहा सबसे आगे
सोमवार के विशेष अभियान में टीकाकरण के लिए 13,479 केंद्र बनाए गए थे। लखनऊ में एक लाख से ज्यादा लोगों ने टीका लगवाया, जबकि 89 हजार से अधिक लोगों के वैक्सीनेशन के साथ सीतापुर दूसरे नंबर पर रहा। प्रदेश में सोमवार को एक दिन में 33,23249 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है।

तीन बड़ी तारीख जो वैक्सीनेशन के लिए अहम रही

तारीख वैक्सीनेशन कवरेज
6 सितंबर 33,23,249
27 अगस्त 31,39,935
16 अगस्त 24,45,904

Related Articles

Back to top button