टीचर्स का वैक्सीनेशन अनिवार्य
स्वतंत्रदेश,लखनऊ :उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशक ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। इसमें सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि वे अपने जिले के सीएमओ से बात करके टीचर्स, स्टाफ और उनके घर के सदस्यों का वैक्सीनेशन कराएं। ये आदेश अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों पर लागू होगा। डायरेक्टर ने आदेश में कहा है कि 100% टीकाकरण होना जरूरी है।
दो दिन पहले ही खुले हैं सारे स्कूल
कोरोना संक्रमण के चलते पिछले साल मार्च महीने से बंद चल रहे स्कूलों को अभी एक सितंबर से खोला गया है। कक्षा एक से 5 तक के बच्चों को भी स्कूल बुलाया जा रहा है। इससे पहले दो चरणों में कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए स्कूल खोले गए थे। संक्रमण के खतरे को देखते हुए अभी सिर्फ 50% क्षमता के साथ ही स्कूलों को खोला जा रहा है।