आज से नए सत्र का आगाज
स्वतंत्रदेश,लखनऊ:कोरोना संकट से उबरे सीएमएस समेत अधिकांश स्कूलों में शनिवार से नए सत्र का आगाज हाे गया। नए सत्र को लेकर स्कूलों ने पहले से ही तैयारी कर ली थी। पहले दिन बच्चों का गर्म जोशी के साथ स्वागत हुआ। इस दौरान बच्चों के साथ क्लास टीचर ने मौज मस्ती भरी बातें की और सप्ताह भर की छुट्टियों के बारे में जाना। अब सोमवार से कोर्स के अनुसार बच्चों की पढ़ाई शुरू होगी।
एक सप्ताह पीछे है परिषदीय स्कूलों का सत्र : कोरोना संक्रमण के कारण परिषदीय स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही। कोरोना की तीसरी लहर के कम होते प्रभाव के बाद स्कूल खुल गए हैं और आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गईं।12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण 16 मार्च से शुरू हो चुका है। वहीं अन्य वर्ग को भी पहले ही टीकाकरण का लाभ मिल चुका है। यही कारण है कि नए सत्र की शुरुआत पूरी तरह आफलाइन माध्यम से की जा रही है। इसे लेकर निजी स्कूलों की ओर से अभिभावकों को दिशा निर्देश भी पहले ही जारी किए जा चुके हैं।